साजन गए परदेश, ससुरालियों ने कार व 10 लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, ससुर व जेठ पर एफआईआर

दहेज एक्ट में सुसर और जेठ के खिलाफ रिपोर्ट

हजारा । ससुरालियों द्वारा दहेज में कार और दस लाख रुपए की मांग को लेकर बहू को ससुर और जेठ उत्पीड़न करने लगे । मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया है । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
थाना क्षेत्र के चंदिया हजारा ग्राम पंचायत के मजरा भुरजुनियां फार्म की रहने वाली सिमरनजीत कौर ने शनिवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी पलिया (खीरी) थाना क्षेत्र के गजरौला निवासी फतेह सिंह के साथ हुई है । उसके पति फतेह सिंह इन दिनों विदेश में रहते हैं । पति की गैर मौजूदगी में ससुर परमजीत सिंह और जेठ कृपाल सिंह व रोशन सिंह दहेज में 10 लाख रुपए की मांग करने लगे । इस पर मायके वालों ने पंचायत करवाकर समझाया गया किन्तु ससुराली जन हरकत से बाज नहीं आए । पति ने भी घर वालो को मना किया । फिर भी ससुर और जेठ उत्पीड़न करने से बाज नही आए। बहू सब कुछ बर्दाश्त करती रही । फिर भी बेजह गाली गलौज कर पिटाई कर घर से निकाल दिया । घटना के बाद विवाहिता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी । पुलिस ने ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज एक्ट और महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000