
लक्ष्य कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी
पूरनपुर। लक्ष्य महाविद्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण कॉलेज के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने किया एवं छात्र छात्राओं व अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ड्रीम इंडिया फाउंडेशन एवं लक्ष्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तहसील स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट एवं विभिन्न वर्गों में रेस के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में मीरी पीरी खालसा अकेडमी,गोल्डेन फ्लावर पब्लिक स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल, पब्लिक इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के छात्र छात्राएं विजयी रहे। ड्रीम इंडिया फाउंडेशन के सत्यदीप गुप्ता एवं लक्ष्य महाविद्यालय के प्रबंधक नितिन गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त से 14 अगस्त तक चली इन प्रतियोगिताओं में 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।ड्रीम इंडिया फाउंडेशन ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। 200मी. दौड़ के बालिका वर्ग में दामिनी चौहान प्रथम,जसप्रीत कौर द्वितीय,सुखवीर कौर तृतीय स्थान पर रहीं।इसी प्रकार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर 200मी. अंडर 14 दौड़ में अमनप्रीत कौर ,अवरीत कौर,एंजलप्रीत कौर रहीं।100मी.पुरुष वर्ग में मो.फईम, महेश कुमार,मो. खान रहे। 200मी. बालक वर्ग अंडर 12 में सत्कार सिंह,अभय प्रताप सिंह ,मनराज सिंह ने स्थान पाया।400मी. अंडर 15 वर्ग में हरिश्चन्द्र प्रथम,हरप्रीत सिंह द्वितीय,पवनदीप सिंह तृतीय रहे।
800मी. अंडर 18 पुरुष वर्ग में प्रथम ताज़ीम खान ,द्वितीय चरणजीत सिंह एवं तृतीय राममूर्ति रहे। 5कि.मी. दौड़ में अलीम दर प्रथम,सोहेल बेग द्वितीय एवं भानुप्रताप तृतीय रहे।चतुर्थ स्थान पाने वाले को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक हर्ष गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार दिया।बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर 14 वर्ग में आरव अगस्त्य प्रथम एवं आरुष शर्मा द्वितीय रहे । डबल्स अंडर 14 में वंश कपूर और आरुष शर्मा की जोड़ी ने बाजी मारी,एवं काव्यांश और अन्य गुप्ता द्वितीय रहे।पुरुष वर्ग में शशांक कुमार प्रथम,नवीन शर्मा द्वितीय रहे। पुरुष डबल्स में नील अमन की जोड़ी विजयी रही एवं डॉ मनदीप और लोकेश सिंघल की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में ब्रजेश गुप्ता,राधाकृष्ण गुप्ता,मुकेश खंडेलवाल,देव शर्मा ‘विचित्र’ एवंअमिताभ मिश्र भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें