
गल्ला भरा ट्रक खोखा पर पलटा, कावड़ियों सहित 15 दबे, नौ की हुई मौत
बदायूँ । अलापुर थाना क्षेत्र में दातागंज-म्याऊं मार्ग पर हरौरा गांव के पास देररात भीषण हादसा हो गया। हादसा दर्दनाक है। उसावां से चला गल्ला लदा ट्रक होते हुए दातागंज की ओर जा रहा था। देरशाम ट्रक हरौरा गांव के पास पहुंचकर सड़क किनारे रखे खोखा पर पलट गया। ट्रक की रफ्तार तेज थी और झोंका रोक नहीं पाया और खोका पर पलट गया। जिसमें खोखा पर बैठे एवं बाहर खड़े कांवड़िया समेत 15 लोग दब गए। जिसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी अन्य लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अफसर घटनास्थल पर हैं।