सकरिया में जिला सहकारी बैंक के चोरों ने काटा शटर का कुंडा, मचा हड़कंप
पूरनपुर। जिला सहकारी बैंक शाखा सकरिया में चोरो ने बैंक के ताले तोड़ कर बैंक लूटने का असफल प्रयास किया। बाहर चैनल का ताला तोड़ कर अन्दर शटर के नीचे ईट लगा के शटर तोड़ने का प्रयास किया। रात में गश्त करने आई गजरौला पुलिस ने बैंक के ताले टूटे देखे तो सारी रात बैंक की सुरक्षा में लगे रहे। चालक चोरो ने अलार्म न बजे इस डर से वाई फाई की केवल कट दी। इस बजह से बैंक का कामकाज ठप हो गया
शाखा के मैनेजर संजीव कुमार सिंह जी ने पुलिस व उच्च अधिकारियों को सूचित किया। इसको लेकर हड़कंप मचा रहा।
रिपोर्ट -सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें