पीलीभीत में एक और बाघ की अकाल मौत, डियूनी डैम में मिला शव

पीलीभीत। एक ओर देश मे बाघों की बढ़ती संख्या पर खुशी जताई जा रही है तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की घटती संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। आज जनपद के डियूनीडैम में बाघ का सड़ा गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ एकत्र हो गई। डीएफओ समेत वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच गए। क्षेत्र में कई साल से खेतों में विचरण कर रहा है बाघों का परिवार। ग्रामीण दहशत में। अधिकारियों ने बताया कि बाघ के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही पता लगेगा कि बाघ की मौत किन कारणों से हुई। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इस समय करीब 65 बाघ मौजूद हैं। गत माह मानव वन्य जीव संघर्ष में ग्रामीणों ने एक बाघिन की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इससे पहले भी कई बाघ मारे गए और कई दूसरे स्थानों पर भेजे गए। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000