
फैसला ना मानने पर युवक ने तमंचे से किया फायर
गजरौला। थाना क्षेत्र शिवनगर के निवासी राजकुमार बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे अपने नए घर से खाना खाकर गांव शिवनगर पुराने घर पर लौट रहे थे। घायल राजकुमार वह जेसे ही गाँव शिव नगर में लगे मोबाइल टावर के पास पहुंचे। उसे गांव के ही। मिश्रीलाल और उनके साथियों ने घेर लिया। और उस पर एक दिन पहले पिटाई के मामले में समझौता का दबाव बनाने लगे। दबाव ना मानने पर धमकाने के लिए मिश्री लाल के साथी मुकेश ने राजकुमार पर तमंचे से फायर कर दिया। जोकि राजकुमार की दायी वहां पर फायर छूता हुआ।
निकल गया। ग्रामीण ने फायर की आवाज और राजकुमार की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान उसके हाथ से एक गिर गया। जिंदा कारतूस भी मौके पर गिरा गया।जरा चौकी इंचार्ज नरेश चंद्र ने बताया है। घटनास्थल पर एक कारतूस भी मौके पड पडा मिला। घायल को जिला अस्पताल 108 एंबुलेंस से भेज दिया गया।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें