
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन ने बच्चों को बांटी कापियां, शेरपुर, गजरौला में भी जश्न
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन द्वारा जूनियर हाईस्कूल पूरनपुर के बच्चों को कापियां व बिस्कुट बांटे गए। क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, विश्राम प्रसाद, महेश आजाद, तौफीक अहमद, कौशलेन्द्र भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।
*अपने वतन से मोहब्बत करना आधे ईमान की निशानी है : हाजी रियाजतनूर खां
आज शेरपुर कलां मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान नाजिया खान के आवास कैम्प कार्यालय पर ग्रामवासियों प्रधान और प्रधान संगठन के मण्डल महामंञी अध्यक्ष हाजी रियाजतनूर ने झँडा फहराया।
और लोगो को स्वतंत्रता दिवस के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा भारत देश के सपूतो ने अपनी जान की बाजी लगाकर अंग्रेजो से भारत को आजाद कराया जिसमे कई सपूतों ने अपनी जान की कुरबानी दी।
हमेशा देश की हिफाजत के लिये हम आप को भी आगे आने पड़े तो पीछे नही हटेगे.अपने वतन से मोहब्बत करना ईमान की आधी निशानी है। इसके बाद मिठाई भी वितरण की गई।इसमे: हाजी रियाजतनूर खां.सलमान खां.अकरम कुरैशी.शफी खां.शानमियां.बरकतनूर.इशारतनूर.आजाद खां.एजाज खां आदि लोग शामिल हुये।
गजरौला (महेन्द्रपाल) थाना गजरौला परिसर में स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। और इसके बाद पुलिस की परेड कराई गई। जिसमें पुलिस कर्मियों को इस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप के द्वारा यह संदेश दिया गया है कि15 अगस्त के साथ साथ रक्षाबंधन का भी महापर्व है। इसीलिए हम
सबको सभी क्षेत्र में भ्रमण करके शांति व्यवस्था बनाए रखना है। और किसी प्रकार कोई भी दंगे फसाद ,लड़ाई झगड़े ना होने पाए। जिसमें जरा चौकी इंचार्ज नरेश चंद्र, सुहास चौकी इंचार्ज चमन सिंह, रिछौला चौकी इंचार्ज सुभाषचंद्र, गजरौला इंचार्ज संदीप सिंह कसाना व पुलिसकर्मी आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें