जागरूकता के लिए किशोरी मंच का हुआ आयोजन, की गईं विभिन्न जांचे
सीतापुर। स्थानीय बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मेँ स्वास्थ्य विभाग , समन्वित बाल विकास एवं पुष्टआहार विभाग , पापुलेशन फण्ड फ़ॉर इण्डिया के संयुक्त प्रयास से किशोर किशोरी मंच का आयोजन किया गया। .इसमेँ उपस्थित समस्त किशोर किशोरी का वजन आंखो की जाँच , हीमोग्लोबिन की जाँच की गयी तथा BMI चेक किया गया
.किशोर किशोरियों के मध्य प्रश्न मंच का भी आयोजन किया गया .कक्ष निरीक्षण कोमल भातू और माधुरी पाण्डेय ने किया . प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाए छात्रो को स्मृति चिन्ह माननीय गफ्फार खाँ द्वारा दिये गये .आंगनबाड़ी विभाग द्वारा दलिया से बनाएँ गये अनेक व्यंजन प्रदर्शित एवं वितरित किये गये .जनपद मुख्यालय से पधारे A C M O डॉ उदय प्रताप , शिवाकांत(कोऑर्डिनेटर R K S K ) ने कार्यक्रम की सराहना की .अंत मेँ अधीक्षक डॉ नीतेश वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया .कार्यक्रम का संयोजन अनिल कुमार श्रीवास्तव (H E O )एवं नुजहत परवीन (C A C ) ने किया .
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें