जान से मारने के लिए पत्रकार सुधीर दीक्षित को ट्रेक्टर से मारी गई थी टक्कर, हत्या के प्रयास का लिखाया मुकदमा
पीलीभीत। युवा हस्ताक्षर के ब्यूरो चीफ एवं श्रमजीवी यूनियन के जिला अध्यक्ष सुधीर दीक्षित को जान से मारने के लिए ट्रैक्टर से टक्कर मारी गई थी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। सुधीर दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस को दी गई तहरीर में सुधीर दीक्षित ने बताया कि वह पत्रकार हैं और कई लोगों के खिलाफ खबरें छापते रहते हैं ।ऐसे में उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। 9 अगस्त को रॉयल पार्क के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने नाम लेकर उन्हें इशारे से बुलाया और उनकी बाइक में एक अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। इससे उनकी कूल्हे की हड्डियां टूट गई और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उनके द्वारा अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि उनको साजिशन टक्कर मारी गई थी ताकि जान से मारा जा सके परंतु ईश्वर ने बचा लिया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जांच करके कार्रवाई कराई जाए। देखे रिपोर्ट की कॉपी-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें