
बिलसंडा पुलिस ने निगोही के 3 बदमाशों पर लगाया गैंगस्टर
बिलसंडा : थाना पुलिस ने गनी कुरैशी पुत्र इनामउल्ला कुरैशी, हारुन पुत्र हबीब अहमद कुरैशी.
और कसीम पुत्र छोटे भाई निवासीगण ग्राम तालगाँव थाना निगोही जनपद शाहजहापुर के विरुद्ध थाना बिलसंडा पर मु0अ0स0 01/18 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कराया गया।