
अभिनेता राजपाल यादव बोले बरेली में एयरपोर्ट बनने से घट गई मुंबई से उनके गांव कुंडरा की दूरी, देखिये किस अंदाज में जताया सरकार का आभार
आज पीलीभीत में शुरू हो रहे बाँसुरी महोत्सव में शामिल होने हास्य अभिनेता राजपाल यादव आ रहे हैं उनकी पाठशाला आज शाम 8 बजे लगेगी। वे मुंबई से बरेली एयरपोर्ट पहली बार आ रहे हैं। वीडियो में सुनें क्या बोले राजपाल यादव-
इधर पीलीभीत अपने बेटे राजपाल यादव के स्वागत के लिए सज गया है। उनके स्वागत की व्यापक व्यवस्थाएं की गईं हैं। उनकी आज शाम 8 बजे से लगने वाली पाठशाला में काफी अधिक भीड़ जुटने का अनुमान है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें