पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही वन रेंज में तेंदुए की मौत
पीटीआर के अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, पहुंचे मौके पर
तेंदुए की मौत का कारण के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
माधोटांडा। सोमवार की सुबह पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही वन क्षेत्र के नवदिया सेक्शन के जंगल सीमा की कटैया मोड़ खाई के किनारे के एक तेंदुए का शव देखा गया। सूचना मिलने पर बराही वन क्षेत्राधिकारी वजीर हसन सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। तेंदुए की मौत किस कारण हुई इसकी पुष्टि के लिए शव परीक्षण को भेजा गया।
बराही वन क्षेत्राधिकारी वजीर हसन ने बताया तेंदुए की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें