
करंट लगने से ग्रामीण की मौत, बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
पूरनपुर। खमरिया पट्टी में पेट्रोल पंप के पास टूटे पड़े बिजली के तार से चिपक कर एक ग्रामीण की मौत हो गई। गांव निवासी रतनलाल (45) पुत्र प्रेमराज अपने मवेशी लेकर पेट्रोल पंप के बगल से निकल रहा था। वहां पर ही 11000 वोल्ट की लाइन का तार टूटा पड़ा था। इस बिजली लाइन के तार से उतरे करंट से चिपक कर ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे लेकर सीएससी पहुंचे परंतु चिकित्सकों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया । इससे शोक की लहर दौड़ गई और गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से तार टूटा पड़ा था और कई बार सूचना देने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया गया। परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन श्रीकांत सिंह ने बताया इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है । सूचना पर भी टूटे तार को ठीक ना करना दुर्भाग्यपूर्ण है । पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं जिनमे लोगो की अकाल मृत्यु हुई है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें