
आपदा पीड़ित किसानों को योगी सरकार ने दिया झटका, टेक्स बढाने से डीजल एक रुपया और पेट्रोल 2.35 महंगा
लखनऊ। बाढ़ और सूखे जैसी आपदाओं से जूझ रहे प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने करारा झटका दिया है। आज सरकार ने वैट बढ़ा दिया। इससे डीजल प्रति लीटर ₹1 और पेट्रोल करीब 2 रूपया 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। सबसे अधिक नुकसान किसानों को होने वाला है । सूखे से जूझ रहे प्रदेश के किसान पहले से ही धान व गन्ने की फसल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं । ऐसे में महंगा डीजल उन्हें और झटका देगा। सरकार ने अब फिक्स कर दिया है कि पेट्रोल पर 16.74 और डीजल पर ₹9.41 से कम वैट किसी हाल में नहीं लिया जाएगा। देखें सरकार द्वारा जारी किया गया आदेश-
अब बड़ा सबाल यह है कि भला ऐसे में धान व गन्ने की लागत बढ़ेगी ऐसे में किसानों की आमदनी सरकार कैसे दो गुनी कर पायेगी। डीजल पेट्रोल को GST के दायरे में न लाने से राज्य सरकारें मोटा कर वसूल रहीं हैं। इससे जनता त्रस्त है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें