
दुर्घटना में घायल बाइक सवार की हो गई मौत
घुंघचाई । तेज गति से जा रही बाइक हाईवे की मोड़ पर फिसल गई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जब तक ले जाया जाता उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।हाईवे पर तेज गति के कारण आए दिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरनपुर गणेशगंज मोहल्ला निवासी अरमान कोड़ा पुत्र अनिल कोड़ा अपने
दोस्तों के साथ दो बाइकों से घुंघचाई की ओर से शाम को घर वापस जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी तेज गति में थी जो शहवाजपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गिर गई । जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए भिजवाया। लेकिन खून ज्यादा बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई । मामले की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें