
समाजसेवी ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल, मिली दुआएं
पूरनपुर। पिछले कुछ दिनों में एकाएक सर्दी बहुत तेज हो गई। ऐसी कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने की मंशा से आज नारायण सेवा समिति के संस्थापक एवं गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल द्वारा माता भगवती देवी गौशाला पहुंचकर अनेकों दैनिक सेवादारों को गर्म कंबल भेंट किया। जिसे पाकर उनके चेहरे किए गए यहां उनके साथ गौशाला व्यवस्थापक
श्री अनंत राम पालिया मुंशीराम रामविलास गिरीश वर्मा आदि लोग रहे एवं मार्ग में भी मिलने वाले जरूरतमंद लोगों को व माला जंगल के पुजारी एवं बिनौर में भोलेनाथ के स्थान पर पुजारी जी को भी कंबल भेंट किया।
गायत्री परिजन ने अन्य लोगों के लिए संदेश दिया कि इस तरह के कार्य करके देखिए बहुत अच्छा लगता है जब हमारे बहुत तुच्छ प्रयास से किसी के चेहरे पर हंसी आती है व उसे सुख मिलता है तो देने वाले व्यक्ति को भी भगवान की कृपा व पाने बाले की दुआ मिलती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें