
करंट लगने से 2 मवेशियों की मौत, पुलिस को दी तहरीर
हजारा। थाना क्षेत्र के मुरनियां गांधीनगर में सड़क के किनारे बिजली खम्भे के पास घर में बधे दो जानवरों की मौत हो गई है। ग्रामीण नरेंद्र कुमार बाजपेई अपने परिवार समेत सड़क के किनारे झोपडी में रहकर गुजर बसर करते हैं। शाम को अचानक बिजली का हाईटेंशन तार का लड्डू टूट गया इससे तार रगड़ने लगा और चिंगारी निकलने लगी। इससे पालतू गाय और पडडी करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए मामले की सूचना कुछ ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी। उधर पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दी है।गांधीनगर के प्रधान सुरेश सिंह ने मौका मुआयना कर प्रशासन को खबर दी है।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें