
फार्म हाउस में घुसा बाघ, मचा हड़कंप
गजरौला। थाना क्षेत्र सिरसा शरदाह सहराई गोटिया के सरदार फार्म हाउस पर सुखविंदर सिह के यहाँ बाघ धुस गया। सुखविंदर सिंह व कुत्ते पर बाघ ने देर शाम हमला करने का प्रयास किया। खेतों से ग्रामीणों ने शोर मचाने पर बाघ भाग गया। ग्राम प्रधान पति सोनू सरपंच ने कल शाम माला रेंज वन विभाग को दी सूचना। वन विभाग की कोई भी टीम नही पहुंची। वन विभाग की लापरवाही से किसी दिन वडी घटना हो सकती है। गुरुवार को शिवकुमार के घर से कल रात पालूत कुत्ता बाघ घर से उठा ले गया। पडोस मे परिवार वाले छप्पर पोश घर मे सो रहे थे। सिरसा शरदाह मे बाघ की दहशत बनी हुई है। रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें