
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन ने बिजली विभाग के लाइनमेनों को किया सम्मानित
पूरनपुर। बिजली विभाग के लाइनमैन घोर उपेक्षा का शिकार हैं। वे 24 घंटे काम करते हैं। इसके बावजूद अगर कहीं लोगों
को दिक्कत होती है तो वह उन्हें कोसने से बाज नहीं आते। ऐसे में एक संस्था ऐसी भी निकल कर सामने आई है जिसने लाइनमैनों को उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सम्मान पाकर
लाइनमैनों के चेहरे खुशी से खिल गए और उन्होंने और अधिक मेहनत से कार्य करने की बात कही। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ग्रीन के द्वारा आयोजित किया गया था। गंगा राइस मिल में आयोजित कार्यक्रम में सभी लाइनों को
सम्मानित किया गया। शाहजहानपुर से आये क्लब पदाधिकारी को सम्मानित भी किया गया। यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा था। अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता सभासद ने लाइनमेनों के कार्यो की सराहना भी की। देखें पूरा विवरण-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें