
सरकारी अस्पताल में 37 दिन राहत देता रहा समाजसेवी संदीप का निजी अलाव
समाजसेवी संदीप खंडेलवाल की ओर से
. आप सभी मित्रों साथियों का बहुत आभारी, आप सभी के आशीर्वाद से संकल्प से अधिक आगे गया अलाव का प्रयास
37 वें दिन अपनी कोशिश के वाद इस को अगले बार तक के लिए विराम दिया गया है
अबकी सबसे विशेष बात यह रही कि अनेकों बार जलपान (चाय,बिस्किट) की सेवा इसमें जोड़ी एवं अनेकों गणमान्य जन अलग-अलग पहुंचकर हमें माननीय उप जिलाधिकारी महोदय तहसीलदार साहब नवींन अग्रवाल,सतीश मिश्रा, तारिक भाई डॉ अनिकेत गंगवार जी प्रियंका रानी, अनुपम पांडे आदि अनेको प्रियजन हौसला बढ़ाते रहे, हमारे पूरनपुर के मा•विधायक जी ने भी इसको अपने संज्ञान में रखा यद्यपि वह पहुंच नहीं पाए परंतु भाई जी ने भी अपना आशीर्वाद दिया, हरिओम उपाध्यक्ष पंडित श्रीधर जी,अंकित,भाई कन्हैया, अनुज,शुभम, फिजियो राजीव शुक्ला,आकाश खंडेलवाल धर्म पत्नी सीमा खण्डेलवाल सहित अपने सभी शुभचिंतकों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने इसकी फिक्र की और हमसे इसके बारे मालूमात करते और एनर्जी बढ़ाते रहें….. परमपिता को नमन करते हुए उन सभी को धन्यवाद जिनका आशीर्वाद मुझे मिल रहा है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें