पुलिस की मिलीभगत से की गई पूर्व विधायक मुन्ना की हत्या, आईजी ने सीओ को हटाया, गिरफ्तारी और निलंबन की उठ रही मांग
दबंग माफियाओ ने पुत्र को घायल कर तीन बार विधायक रहे निरवेन्द्र कुमार मुन्ना की हत्या कर दी
पलिया कला लखीमपुर खीरी।
निघासन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे त्रिकौलिया निवासी निरवेन्द्र कुमार मिश्र मुन्ना की कुछ लोगों ने भूमि विवाद के चलते मार पीट कर हत्या कर दी एवं उनके पुत्र को घायल कर दिया। इसकी सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ लोगों को मौके पर से पकड़ लिया और गांव ले आए लेकिन इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल पूर्वक उन्हें छुड़ा दिया। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना का जमीनी विवाद लगभग तीस वर्षो से राधेस्याम गुप्ता आदि पुत्र गण रामचंन्द ललुआ निवासी पलिया कला से चला आ रहा था।
जिसका वाद न्यायालय में लंम्बित बताया गया है। आज दोपहर लगभग ग्यारह बजे विपक्षीगण अपने साथियों सहित विवादित भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से पहुंचे, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक मुन्ना व उनके पुत्र संजीव कुमार को मौके पर मौजूद विपक्षियों ने साथियों सहित मारापीटा। जिससे पूर्व विधायक निरर्वेन्द्र कुमार मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उनका पुत्र संजीव घायल हो गया।
इस बात की सूचना जब त्रिकौलिया-पढुआ गांव में पहुची तो वहां कोहराम मच गया। ग्रामीणो ने कुछ आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और गांव ले आये जिन्हे बाद मे मौके पर पहुंचे सी ओ पलिपा कुलदीप कुकरैती ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुये मौके से छुडवा दिया। पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर क्षेत्र वासियों मे भारी रोष व्याप्त है। पूर्व विधायक का शव उनके आवास पर रखा हुआ है मौके पर भारी संख्या मे क्षेत्र वासी व कई थानो की पुलिस मौजूद है।
खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी तथा पूर्व विधायक के आवास पर हजारों की भीड जमा है।
पूर्व विधायक निरवेन्द्र कुमार मुन्ना वर्ष:- 1989, 1991 मे निर्दलीय तथा 1993 मे समाजवादी पार्टी से विधायक रहे एवं क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर करीब पचासो बार धरना प्रदर्शन एवं अमरण अनशन करने पर क्षेत्र मे विख्यात हुये थे। जिसमे विधायक रहते हुये बेलरायां रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगो के साथ किये गये अनशन की गूंज विधानसभा तक मे खूब गूंजी थी।
बड़े अफसर पहुंचे गाँव, सीओ को हटाया
पूर्व विधायक की मौत का मामला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार एवं जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह घटनास्थल पर पहुंची। आईजी रेंज ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीओ को मुख्यालय से अटेच कर दिया है। सुनिये क्या बोलीं आईजी-
सीओ पलिया पर रिपोर्ट दर्ज कर की जाय गिरफ्तारी
बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पूर्व अध्यक्ष तथा भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष समिति के प्रांतीय सयोजक अजय कुमार शुक्ल ने पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्र की मौत के जिम्मेदार CO पलिया को गिरफ्तार करने की मांग की श्री शुक्ल ने कहा कि घटनाक्रम से स्पष्ट है व सामान्य सी बात है , बिना पुलिस को विश्वास में लिए किसी प्रापर्टी डीलर की क्षमता नही की वह किसी सम्पत्ति पर कब्जा करने पहुच जाये CO पलिया के आचरण से ही स्पष्ट है कि उनकी सहमती से कब्जेदारी की कार्यवाही की जा रही थे वे कोई न्यायालय नही किसी को भी कब्जा करा दे उनकेअवैध कृत्य के कारण पूर्व विधायक को जान गवाना पड़ी संघर्ष समिति के प्रांतीय महासचिव धर्मेन्द्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा इस घटना से जिले की जानता मे तीव्र आक्रोश है तत्काल कारवाई न किये जाने पर व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जायेगा।
अजय कुमार शुक्ल सदस्य पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल उत्तर प्रदेश
सीओ पर कार्रवाई न होने तक अंत्येष्टि नही करेंगे
लखीमपुर- पूर्व MLA निर्वेंद्र मिश्र की हत्या का मामला,निर्वेंद्र मिश्र के परिजनों की सरकार से मांग,बिना कार्रवाई के अंतिम संस्कार नहीं होगा,सीओ के तत्काल निलंबन की मांग की गई,सीओ को FIR में आरोपी बनाने की मांग की,पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार ने मांग की।
तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा जी की आज लखीमपुर खीरी में हत्या कर दी गयी।हमले मे निर्वेंद्र कुमार जी को काफी गहरी चोटें आयी थी।अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गयी। परिवार को मेरी सामवेदनाए ।#जंगलराज @BrahamSamvad pic.twitter.com/pe5ijsMh6T
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) September 6, 2020
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें