पूरनपुर में वायरल फीवर का प्रकोप, सेहरामऊ क्षेत्र में 6 की मौत से हड़कंप

– नियमित टीकाकरण ना होने से दिक्कत, लोग लगा रहे हैं लापरवाही बरतने का आरोप

– हर तीसरे घर में 2 से 3 लोगों के बीमार होने से बढ़ी मुसीबत

पूरनपुर। तहसील क्षेत्र में इस समय वायरल फीवर फीवर का प्रकोप सिर चढ़कर बोल रहा है। सेहरामऊ क्षेत्र में आधा दर्जन लोगों की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है। वहां के गांव में स्वास्थ विभाग द्वारा कैंप लगाकर दवाइयों का वितरण किया गया। इसके बावजूद बीमारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। आलम यह है कि हर तीसरे घर में दो-तीन लोग बुखार से पीड़ित हैं और झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को विवश हैं।
अक्सर बरसात के मौसम में बीमारियां भी अपने पैर पसारती हैं। इस समय भी वायरल फीवर का प्रकोप समूचे तहसील क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। हर तीसरे घर में दो-तीन लोग बुखार से पीड़ित देखे जा रहे हैं। यह बुखार ऐसा है कि दवा लेने के बावजूद भी समाप्त नहीं होता। लगभग 10-15 दिन तक चलने वाले इस मियादी बुखार ने लोगों की नींद उड़ा दी है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के रानीगंज व जोगराजपुर व जगतपुर गांव में आधा दर्जन लोगों की मौत हो जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कुरैया पीएससी क्षेत्र के डॉक्टरों ने रानीगंज में कैंप लगाकर गत दिवस दवाइयों का वितरण किया। इसके बावजूद भी वहां सुधार नहीं हुआ है। हर घर से कोई न कोई बीमार पड़ा हुआ है। गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि टीकाकरण करने वहां कोई नहीं पहुंच रहा है। इसके चलते समस्या बढ़ी है। लोगों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर मोटा पैसा वसूल रहे हैं परंतु उन्हें कोई लाभ नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को दवाइयां देने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है। अमीर लोग तो पीलीभीत, बरेली के अस्पतालों में इलाज कराने पहुंच रहे हैं परंतु गरीबों के सामने यह बुखार किसी मुसीबत से कम नहीं है। पूरनपुर के निजी अस्पताल बुखार पीड़ितों से भरे हुए हैं। सबसे अधिक समस्या बाढ़ प्रभावित हजारा, चंदिया आदि इलाकों में बनी हुई है। रिपोर्ट-राजू श्रीवास्तव

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000