
तहसीलदार ने हरी झण्डी दिखाकर किया सिटी मैराथन को रवाना, दिलाई शपथ
पूरनपुर। ईशर अकादमी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सिटी मैराथन का अयोजन किया गया जिसको तहसीलदार अषुतोष कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम का ष्षुभारम्भ तहसीलदार ने तहसील परिसर में मेजर ध्यानचंद जी की चित्र पर पुष्प अर्पित व उन्हें श्रृ़द्धान्जली देकर किया । बालक व बालिका वर्ग की टीमें दौड लगाते हुए तहसील मुख्यालय से स्टेषन रोड, सीमेन्ट रोड होते हुए तहसील परिसर में स्थित फिनिषिंग लाइन तक पहुँची
जिसमें बालक वर्ग में बलजीत सिंह ने प्रथम गुरसेवक सिंह द्वितीय, व गुरप्रीत सिंह ने तुतीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग में जसलीन कौर , जसप्रीत कौर व रूपजोत कौर ने क्रमषः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही । कार्यक्रम का संचालन अमरप्रीत कौर ने किया । एस0 आई0 नरेन्द्र सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था मुहैआ करवाने के साथ ट्रैफिक का डायवर्जन कर सहयोग किया । सभी प्रतिभागिओं को मैडल व प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुरदीप सिंह के अलावा युद्धवीर सिंह, विपिन जायवाल , संजीत कौर, जसपाल सिंह, गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित रहे ।
फिट इण्डिया मुहिम के तहत विद्यार्थियों ने ली फिट रहने की शपथ।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आवह्न पर आज विद्यालय में अभिभाषण का लाइव प्रसारण किया । विद्यार्थियों ने स्वयं को तदुरूस्त रखने के लिए शपथ भी ली ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें