
कैसे सुधरे बिजली : पूरनपुर में एसडीओ विधुत की कुर्सी सम्हाल लेते हैं ठेकेदार साहब
पूरनपुर। बिजली की किल्लत बरकरार रहने से हर कोई परेशान है। नगर से लेकर देहात तक हाहाकार मचा हुआ है। परंतु पूरनपुर में बिजली विभाग के अधिकारी ना जाने किस नींद में सोए हुए हैं। सबसे बुरा हाल तो विभाग के एसडीओ का है। महकमा तो छोड़िए वे जनाव अपनी कुर्सी ही नहीं संभाल पा रहे हैं। उनकी कुर्सी पर कई बार ठेकेदार भी आकर विराजमान हो जाते हैं और एसडीओ के दायित्व निभाने लगते हैं। ऐसा कई बार हुआ है। आरोप यह भी है कि ठेकेदार साहब संविदाकर्मियों को भी हटाने लगते हैं। उनकी रजिस्टर से हाजिरी काटने, नाम काटने का काम भी यह महाशय कर बैठते हैं। गुस्साए संविदाकर्मियों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया, अधिकारियों को भी बताया परंतु हालात में अभी तक कोई सुधार नहीं है। इसको लेकर संविदा कर्मचारियों में रोष है और जनता भी अधिकारी की कुर्सी पर किसी और को बैठा देखकर ठगा महसूस कर रही है। आईए आपको दिखाते हैं वीडियो, जिसमें एसडीओ के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर कौन बैठा है आप खुद देखें और पहचानें-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें