विधायक बाबूराम पासवान को कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित
सुंदरकांड पाठ आयोजन समिति ने सराहे विधायक के प्रयास
विधायक ने कोरन्टीन मजदूरों व गरीबों में बांटे भोजन के पैकेट
पूरनपुर। सुंदरकांड पाठ आयोजन समिति द्वारा आज भाजपा विधायक बाबूराम पासवान को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना भी की। विधायक ने सुंदरकांड पाठ का प्रसाद ग्रहण किया और कोरन्टीन मजदूरों में भोजन के पैकेट भी वितरित किए।
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान पिछले डेढ़ माह से गरीबों का पेट भरने के लिए नियमित योगी मोदी वरुण गांधी रसोई का संचालन करके प्रतिदिन हजारों पैकेट जनता में बांट रहे हैं। उनके इस प्रयास के लिए विधायक को कोरोना योद्धा मानते हुए सुंदरकांड पाठ आयोजन समिति द्वारा आज सम्मानित किया गया। सपहा स्थित मां गूंगा पेट्रोल पंप पर आज जेठ के बड़े मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। इसमें विधायक भी शामिल हुए।
सुंदरकांड पाठ समिति के अध्यक्ष रामसुरेंद्र मिश्र, राकेश मिश्र, पूर्व प्रधान रामनाथ छोटे, विपिन मिश्र आदि ने विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सभी ने सराहना करते हुए कहा कि वे कोरोना योद्धा से बढ़कर काम कर रहे हैं। गरीबों का पेट भरना काफी अच्छा कार्य है जिसे विधायक ने अन्य राजनेताओं से अलग हटकर बखूबी निभाया है।
मजदूरों को बांटे भोजन पैकेट
विधायक ने बाद में सपहा के प्राइमरी स्कूल में कोरन्टीन किए गए दर्जनों मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए। पेट्रोल पंप पर आने वालों को भी प्रसाद वितरित किया गया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व एसडीओ वन राजाराम शर्मा, सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि राजू आचार्या, ठाकुर मनोज सिंह, सुमित मिश्रा, अमित मिश्रा काले, देवेश कुमार, गंगाधर राठौर, हर्षित मिश्र, परमजीत, श्रीनिवास, प्रदीप मिश्रा टिंकू,, शिवम, रजनीश, अमित वर्मा, जयप्रकाश, राममूर्ति वर्मा आदि रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें