
पुलिस ने सोंधा के युवा प्रधान अनूप सिंह को बना दिया सुल्ताना डाकू, बनाया मुख्य आरोपी, दर्ज किए 2 मुकदमें
प्रधान द्वारा पुलिस पर हमला करना दिखा दिया, तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद दिखा किया गिरफ्तार
-उनके भाई व पिता भी नामजद, 70-80 अज्ञात पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में लिखा मुकदमा
पूरनपुर। पुलिस ने सोंधा गांव के तेज तर्रार युवा प्रधान को एक झटके में ही सुल्ताना डाकू बना दिया। जहां उन पर पुलिस पार्टी पर लाठी डंडे व तमंचे से हमला करना दर्शाया गया है वहीं उन पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इतना ही नहीं प्रधान उनके कई भाई व पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा व खोखा भी बरामद होना दिखाया गया है।
सोंधा गांव के युवा प्रधान अनूप कुमार सिंह भाजपा से जुड़े हैं। सांसद वरुण गांधी हो या विधायक बाबूराम पासवान इन सब के खास रहने के साथ ही क्षेत्र में एक अलग प्रतिष्ठा बनाई है। लेकिन जिले की पुलिस व प्रशासन ने एक झटके में ही इस युवा होनहार प्रधान को सुल्ताना डाकू करार दे दिया। रात में गांव के लोगों से पीआरबी पर हुए विवाद के बाद पुलिस ने जो मुकदमा दर्ज कराया है उसमें प्रधान द्वारा ही लाठी से हमला करने व तमंचे से फायर करना दिखा दिया। इतना ही नहीं प्रधान को घर में घुसकर डीएम व एसपी की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे एक तमंचा व खोखा भी बरामद होना दर्शा दिया गया। अनूप सिंह ही नहीं उनके पिता जंग बहादुर सिंह व कई भाई भी मुकदमे में नामजद करके गिरफ्तार कर लिए गए। कुल 10 लोगों को इस मुकदमे में नामजद किया गया है इसके अलावा 70-80 लोग अज्ञात दर्शाए गए हैं। जिनमें से गांव के किस व्यक्ति को पुलिस उठा लेगी इस आशंका में लोग गांव से फरार हैं।
इन 10 लोगों पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा
पुलिस ने जिन लोगों पर मुकदमा लिखाया है उसमें प्रधान अनूप कुमार सिंह, प्रेम शंकर पुत्र भगवानदीन, अंकित सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह, मनोज कुमार पुत्र राम अवतार, जसपाल उर्फ कल्लू पुत्र नंदराम, पंकज सिंह पुत्र बलराम, दीपक सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह, सुधीर सिंह उर्फ संजू पुत्र विश्वनाथ सिंह, जंग बहादुर सिंह पुत्र ओंकार सिंह एवं अशर्फी पुत्र श्री राम निवासी सोना थाना सेहरामऊ उत्तरी शामिल हैं। इनमें से अनूप कुमार सिंह और गांव के जसपाल उर्फ कल्लू के पास से तमंचा बरामद होना दिखाया गया है। सुनिये एसपी मनोज कुमार सोनकर का बयान-
इन गम्भीर धाराओं में लिखवाए मुकदमे
सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज महेश सिंह ने जो मुकदमा लिखा है उसमें धारा 147, 148, 149, 149, 332, 353, 307, 336, 427, आईपीसी व 7 क्रमिनल एक्ट की धारा लगाई गई है। अनूप व कल्लू पर धारा 25 में दूसरा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।देखें पुलिस का प्रेस नोट-
प्रधान अनूप सिंह के भाई ने डीएम पर लगाये गंभीर आरोप, डीएम एसपी से जताया खतरा। सुनिये प्रवीण सिंह की बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें