
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सड़क पर टहलते मिल जाते हैं बाघ, वीडियो में लाइव करिए दीदार
पीलीभीत। बाघों की मौजूदगी के लिए मशहूर हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सड़क पर टहलते बाघ मिल जाते हैं। पूरनपुर के कुछ लोगों को माधोटांडा खटीमा रोड पर बाघ के दर्शन हुए। इन लोगों ने एक ग्रुप पर यह वीडियो शेयर किया है। जिसको कृष्ण गोपाल मिश्रा द्वारा हमें भेजा गया। आप भी इस वीडियो में करिए बाघ के दीदार-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें