
अरे यह क्या पीलीभीत के महादिया गांव में कभी नहीं हुई खुली बैठक, लाइव देखिये कैसे डीसीओ ने की जांच
पूरनपुर। विकास खण्ड पूरनपुर के गांव महदखास (महादिया) में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला गन्नाधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा ने मनरेगा भवन पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर आवास घोटाले, निर्माण कार्य आदि की जांच की। खुली बैठक आदि विषयों पर जांच की-
बैठक के बाद घर-घर जाकर आवासों का, नाली निर्माण आदि का सत्यापन किया। जिसमें शिकायतकर्ता
रविकुमार, ओमप्रकाश आदि द्वारा की गई शिकायत का मौके पर जाकर गहनता से सत्यापन किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी हरवंश कुमार, पूर्व सचिव सचिन कुमार, प्रधान ओमप्रकाश, रोजगार सेवक तथा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें