
तीसरे दिन भी जारी पेट्रोल पंपों पर छापेमारी, जिले में जांच कर रहीं 2 टीमें
पीलीभीत। बरेली मंडल के कमिश्नर के आदेश पर जनपद में पेट्रोल पंपों की सघन जांच की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा गठित दो संयुक्त टीमें जनपद के पेट्रोल पंपों पर छापामारी कर रही हैं। आज तीसरे दिन भी पेट्रोल पंपों पर छापा मारी की जा रही है। टीम में मौजूद संबंधित तहसील के एसडीएम, सीओ, पूर्ति निरीक्षक और बाट माप के इंस्पेक्टर के अलावा ऑयल कंपनी के अधिकारी भी शामिल हैं। इन टीमों द्वारा पेट्रोल पंपों पर हवा, पानी, टॉयलेट आदि सुविधाओं की उपलब्धता, साफ सफाई, बांट माप, घटतौली, मिलावट, मशीनों की सीले, स्टॉक का सत्यापन किया जा रहा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में आज सुबह से ढिल्लो सर्विस सेंटर, समर्थ फिलिंग स्टेशन, राम रछपाल एंड संस आदि पम्पों की जांच की जा चुकी है। कई अन्य पंपों पर भी छापामारी होने की संभावना है। एसडीएम चंद्रभान सिंह की अगुआई में टीम जांच कर रही है। उधर बीसलपुर तहसील क्षेत्र में दूसरी टीम जांच कर रही है। लगातार चल रही जांच को लेकर पम्प संचालकों में मचा हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें