♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गांधी जयंती पर लाभान्वित होंगे दिव्यांगजन, कल से पंजीकरण व जांच शिविरों का होगा आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित किये जायेगें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत। निदेशालय दिव्यांगज सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 पत्र दिनांक 16.09.2020 के द्वारा दिव्यांगजन के कल्याणार्थ संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से दिव्यांगजनों को 02 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी, पीलीभीत के आदेशानुसार दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण के रूप में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशासी, वाॅकिंग स्टिक, नेत्रहीन छड़ी एवं श्रवण यंत्र तथा ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ या पैर कटे हुए हैं तथा शल्य चिकित्सा हेतु पात्र लाभार्थियों को विधानसभा वार परीक्षण/चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। अतः 02 अक्टूबर 2020 को शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उक्त योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हांकन/परीक्षण शिविर

विकासखण्ड पूरनपुर में दिनांक 23.09.2020, विकासखण्ड बीसलपुर में दिनांक 24.09.2020, विकासखण्ड बरखेड़ा में दिनांक 25.09.2020 व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पीलीभीत में दिनांक 26.09.2020 को शिविर का आयोजन किया जायेगा।

आयोजित होने वाले शिविरों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पर्याप्त पुलिस बल लगाते हुये कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत निर्धारित दिशा निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें। मुख्य चिकित्साधिकारी, पीलीभीत को निर्देशित किया गया है कि उक्त निर्धारित तिथियों में चिन्हांकन स्थल पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत एम्बुलेंस मय चिकित्सक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चिन्हांकन स्थल पर आने वाले समस्त लाभार्थियों का कोविड-19 परीक्षण कराया जाये तथा एम0ओ0आई0सी0 के माध्यम से आयोजित होने वाले शिविरों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराते हुये दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जनपद की समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुये आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से अपने केन्द्र से सम्बन्धित दिव्यांगजनों को उक्त शिविर में उनकी आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, शल्य चिकित्सा हेतु चिन्हांकन/परीक्षण कराने में स्वय उपस्थित रहकर सहयोग करना सुनिश्चित करें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी उक्त निर्धारित तिथियों पर आयोजन हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के बैठने व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा चिन्हांकन शिविर में ब्लाॅक पर आने वाले लाभार्थियों को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कोविड हेल्पडेस्क के माध्यम से सैनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेस्ंिाग का पालन कराना सुनिश्चित करें। उक्त शिविरों के आयोजन के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुये लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका पीलीभीत को निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लाउडस्पीकर से व्यापक प्रचार प्रसार करते हुय नगरीय क्षेत्र के समस्त पात्र दिव्यांगजनों को उक्त शिविरों में पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पीलीभीत को निर्देशित किया जाता है कि दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र, पीलीभीत के माध्यम से उक्त आयोजित होने वाले समस्त शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुये कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये चिन्हांकन शिविर से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image