गरीबों के निवाले में लगते हैं इतने हिस्से सुनकर दंग रह जायेंगे आप
पूरनपुर में भाजपा विधायक के नाम पर हर माह वसूले जाते हैं 3.50 लाख, इतने ही वसूलते हैं अफसर
मंडी में गोदाम प्रभारी करता है उगाही, काफी सालों से जमा है जिले में
पीलीभीत : सरकार जनता के टैक्स से गरीबों को उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन और केरोसीन मामूली दाम पर उपलब्ध कराती है ताकि उनकी जिंदगी खुशहाल रह सके लेकिन आप सब यह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि कोटेदारों के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले राशन व केरोसीन पर कितने हिस्सेदार धाक जमाए बैठे हुए हैं। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक महीना बंधा हुआ है। पूरनपुर विकासखंड के ग्राम चतीपुर के कोटेदार के पुत्र ने प्रतिमाह कोटा उठाने पर ₹6000 खर्च आने की बात बताते हुए साफ कहा कि पूरनपुर विधायक के नाम पर सभी साढ़े तीन सौ कोटेदार से 1-1 हजार रुपया प्रतिमाह मंडी में गोदाम प्रभारी द्वारा वसूला जा रहा है।
केरोसीन उठाने पर इंस्पेक्टर साहब ₹2 प्रति लीटर लेते हैं। रिपोर्ट के ₹700 सप्लाई इंस्पेक्टर के और ₹200 एक चपरासी लेता है। इसके अलावा प्रति ड्रम पर 5 लीटर केरोसीन और प्रति बोरी 3 किलो राशन कम मिलता है। माल लाने का किराया भी सरकार से नहीं मिलता। कमीशन भी नाममात्र का है। ऐसे में कोटेदार बेईमानी ना करें तो क्या करें जब उनसे लुटाई होती है तो वे उसकी भरपाई गरीबों को मिलने वाले राशन व केरोसीन से करते हैं। यह बात सभी अधिकारी जानते हैं। कोटेदार भी हर महीने इन लूट से रूबरू होते हैं लेकिन सच कहने का साहस कोई नहीं कर पाता लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लूटमार के चलते तंग आ गए हैं और यह धंधा ही छोड़ने को तैयार बैठे हैं। अगर अधिकारियो या जनप्रतिनिधियों से पूछा जाय तो वे इस सबसे इंकार कर देंगे। जिलाधिकारी महोदय अगर गोपनीय जाँच कराएं तो इस भ्रष्टाचार पर रोक लग सकती है।
मैंने आज तक गोदाम प्रभारी की शक्ल नहीं देखी है और न उन्हें जनता हूँ। कोटेदारों से मेरे नाम से उगाही बड़ा मामला है। आज लखनऊ में हूँ लौटकर जिलाधिकारी से बात करके ऐसे अधिकारी को पूरनपुर से हटवा दूंगा। कोई भी कोटेदार मेरे नाम से किसी को कुछ न दे। मांगे तो तुरंत हमे बताएं।
बाबूराम पासवान, विधायक पूरनपुर।
इस पुरे प्रकरण की जानकारी सोशल मीडिया से लगी है। कोटेदारों से उगाही की जाँच की जायेगी। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई होगी। अगर कोई विधायक जी को बदनाम कर रहा है उसे हटवाने को लिखा जायेगा।
एपी सिंह, डीएसओ, पीलीभीत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें