
गोमती उदगम तीर्थ की उपेक्षा का छलका दर्द, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री तक पहुंची बात
पूरनपुर। गोमती उद्गम तीर्थ माधोटांडा की उपेक्षा से स्थानीय लोग आहत हैं। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गोमती नदी को अपनी पुनरुद्धार योजना में तो शामिल किया लेकिन
यहां के विकास के लिए कोई बजट नहीं दिया। इसके चलते काम अधूरे पड़े हैं। नदी का बहाव भी नहीं हो पाया है। इसके चलते स्थानीय लोग निराश हैं और उन्होंने आपबीती एक वीडियो जारी करके बयां की है। आप भी सुनिये-
पीलीभीत के पूर्व जिलाधिकारी एवम परिवहन विभाग में विशेष सचिव डॉ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के इस दर्द वाले वीडिओ को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह को भेज दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पत्राचार के माध्यम से भी प्रदेश व केंद्र सरकार के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात पहुंचाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें