डीएम-एसपी ने शहर में घूम कर लिया लॉकडाउन का जायजा, दिए निर्देश
पीलीभीत। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु लागू कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आज जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया।इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम रोड, सुनगढ़ी चौराहा, गैस चौराहा, छिपियान चौराहा, ड्रमंड चौराहा, चूड़ी वाली गली, सर्राफा मार्केट वाली गली,रामस्वरूप पार्क गली तथा मेन मार्केट रोड क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं व कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान घर से बाहर निकले व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकले व्यक्तियों को पूछताछ के उपरांत जाने दिया गया इसके साथ ही साथ ड्यूटी पर मौजूद पुलिस से भी कोरोना कर्फ्यू में बाहर निकले व्यक्तियों की चेकिंग करवाई गई व अनावश्यक बाहर निकले पाए जाने पर चालान करवाया गया।इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय यदि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाया जाए तो नियमानुसार उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा शासन द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस का पूर्ण पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। आज निरीक्षण के दौरान सुनगढ़ी थाने के निकट नानक स्वीट्स की दुकान खुली पाए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष सुनगढ़ी को नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ चावला चौराहे पर भी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व रामस्वरूप के पास कपड़े व प्रिंटिंग की दुकान खुली पाए जाने पर थानाध्यक्ष सुनगढ़ी को कड़े निर्देश देते हुए कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन
सुनिश्चित कराने व अनावश्यक खुली पाई गई दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा जो दुकानदार नियमों का पालन न करें नियमानुसार कठोर कार्यवाही करते हुए जुर्माना निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, सुनगढ़ी थानाध्यक्ष,व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें