
वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया अटल के नाम पर स्थापित लैब का शुभारंभ
पीलीभीत : 17 जनवरी 2019/ प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा चिरौंजीलाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पीलीभीत में ‘‘अटल टिकरिंग लैब’’ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मंत्री जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संगीताचार्य कृष्ण कुमार शर्मा के निर्देशन में विद्यालय के छात्राअें ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। इसके उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र सिसौदिय द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया। विद्यालय के प्रबन्धक करूणा शंकर शुक्ल ने कार्यक्रम की प्रस्तवना रखी व बताया कि अटल टिकरिंग लैब में छात्र माॅडल व डायग्राम को भौतिक अवस्था में बनाते है। जिससे उनका रचनात्मक विकास होता है। कार्यक्रम में संगठन मंत्री हरी शंकर जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि लैब के माध्यम से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को विश्व पटल पर रखना व छात्रों के चहुँमुखी विकास के सहायक है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संत प्रकाश ने बताया कि लैब के माध्यम से छात्र विभिन्न तकनीक व चित्र शैली का प्रयोग करके स्वयं का विकास कर सकेगें। लैब के माध्यम से बच्चे कल्पनारूपी ज्ञान को वास्तविक रूप प्रकट करने का साधन बनेगे।
इस मौके पर मंत्री जी द्वारा अपनी सरकार के द्वारा किये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुये कहा कि हमारा प्रयास है कि शिक्षा को विज्ञानपरक बनाने के साथ साथ अपनी विरासत को भी संजोऐ रखना है। आज उत्तर प्रदेश के लगभग सभी ग्रामाों में विद्युतापूर्ति के लिए कार्य किये गये हैं। गांवो को रोशनी प्रदान करने से शिक्षा को और बढ़ावा मिलेगा। गांव गांव में शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छ भारत का सपना साकार किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा
प्रयास रहेगा कि जनपद के अच्छे विद्यालयों में इसी तरफ की और लैबो की स्थापना की जाये। जिससे छात्रों को अपने व्यक्त्ति के विकास में सहयोग प्राप्त हो और आगे चलकर यही बच्चे देश के विकास में अपना पूर्ण योगदान दें सके।
कार्यक्रम में विधायक श्री किशनलाल राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विद्यालय के प्रबन्धक करूणा शंकर शुक्ल, अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र सिसौदिया सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें