
हरगांव में संचारी रोग नियंत्रण माह का हुआ उदघाटन
सीतापुर। आज दिनाँक 02/09/2019को हरगाँव ब्लॉक के दीपपुर वार्ड मेँ स्थित बारातघर मेँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण माह का उदघाटन कार्यकम हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार ख़ान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित विभिन्न विभागो के उत्तरदायित्व स्पष्ट किये। यह अभियान 2 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा जिसमे लार्वा नाशक दवाई का छिड़काव , नालियों की सफाई , शूकर बाडो की साफ सफायी तथा मानव आबादी से दूर करना , झाड़ियां काटना , कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण , बुखार के रोगियों का चिन्हीकरण और सन्दर्भन , नगरीय क्षेत्रों मेँ फागिग , स्कूल रैली आदि जनजागरूकता के कार्यक्रम किये जाएँगे।
इस अवसर पर पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र वर्मा , डॉ बी आर पाटिल , राजकुमार B D O , अरविन्द कुमार E O , सुमन देवी C D P O , राकेश मिश्र H S , राहुल वाजपेई B P M , संतोष कुमार B C P M आदि लोग उपस्थित थे। अन्त मेँ अधीक्षक डॉ नीतेश वर्मा ने उपस्थित समस्त को धन्यवाद ज्ञापित किया।
______✍अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें