पलिया कलां की ग्राम पंचायत बसंतापुर की सैकड़ों महिलाओं ने शौचालय आवास के लिए ब्लाक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

पलियाकलां-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी शौचालय एवं आवास योजना का लाभ ना मिलने से पलिया विकास खण्ड की तमाम ग्राम पंचायतों की हालत बद से बदतर हो चली है। बसन्तापुर कला ग्राम पंचायत भी इन्हीं मे से एक है। सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने बसन्तापुर की दर्जनों महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने  शौचालय व आवास में पैसा लेने का आरोप लगाया है।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ग्रामीण ग्राम प्रधान की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक ग्राम प्रधान के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही मामले की जांच कराई गयी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामले की शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी। सम्बन्धित अधिकारी चन्द पैसों के लालच में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल की गुणवत्ता पर भी बट्टा लगाने में जुटे हुए हैं। ऐसी स्थिति में आमजन का मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल से भी विश्वास उठता दिखाई दे रहा है।

@ निर्जेश मिश्र

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000