अनम हत्याकांड का खुलासा, अपने ही निकले कातिल

 पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के गांव माधौपुर में दो दिन पूर्व 9 बर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या की थी।जिसका शव गेहूं के से बरामद हुआ था। बच्ची की हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस ने गहनता छानबीन की जिसके चलते सोमवार को पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया है।

इस लिंक से सुनें एसपी की बात-

https://youtu.be/k_BjtVuhI7s

जिसमे पीलीभीत के थाना अमरिया क्षेत्र के गांव माधौपुर निवासी अनीस की पुत्री का 2 दिसंबर को गेहूं के खेत में शव मिला था। जिसमे मृतिका के पिता अनीस ने गांव के शकील के विरुद्ध पुरानी रंजिश के चलते स्थानीय थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। लेकिन स्थानीय पुलिस की गहन विवेचना से ज्ञात हुआ कि शादाब व उसके परिवारी तथा शकील में काफी समय से पुरानी रंजिश चल रही है।
जिसके चलते शादाब,अनीस,सलीम व उसके पिता शहजादे द्वारा षड़यंत्र रचकर पुरानी रंजिश के चलते शकील को फंसाने के उद्देश्य से 2 दिसंबर की शाम को शादाब मृतका अनम को पास के गांव में मेला दिखाने ले गया जहां उसको नीद की गोलियां खिला कर पराली में दबा कर घर वापिस आ गय और सुबह करीब 4:00 पुनः वापिस जा कर अनम को गन्ने के खेत में लेजाकर निर्दई होकर बच्ची के सिर पर ईटों से बार किया उसके बाद बच्ची के पेट में चाकू घोंप दिया और गन्ने के खेत में मरणासन्न अवस्था में फेक दिया।
जिसके बाद षड्यंत्र के तहत पुनः परवारीजन वहां पहुंचकर देखा शायद बच्ची मर चुकी होगी लेकिन वह सुबह भी जिंदा थी जिसका वीडियो शादाब और परिवार बनाते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया उसके बाद वीडियो को वायरल कर पुरानी रंजिश में शकील को मर्डर में फसाकर पुरानी रंजिश का बदला ले रहे थे । ऐसी ऐसी घटना से बच्चे अब अपने माता पिता और परवरिजन के बीच भी शायद सुरक्षित नहीं है। पुलिस द्वारा गहनता से जांच की गई तो मृतका अनम के हत्यारे उसके परिजन पिता दादा सहित अन्य लोगों ने रंजिश का बदला लेने को अपनी पुत्री की जान ले ली। RP/AM

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:40