पीसीयू उपाध्यक्ष सुरेश गंगवार की पत्नी का निधन, दौड़ी शोक की लहर
पीलीभीत । भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष और पीसीयू के उपाध्यक्ष सुरेश गंगवार की धर्मपत्नी का आज निधन हो गया है। अंतिम संस्कार उनके पैतृक गाँव सैंजना ब्लॉक ललौरी खेड़ा जिला पीलीभीत में आज 29 अप्रैल 2021 को शाम करीब 5:30 बजे किया गया। भाजपा नेता धीरेंद्र मिश्रा एडवोकेट सहित काफी लोगों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। लोगों ने अपने शोक संदेश में कहा कि परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असीम आघात को सहन करने की शक्ति दें।

