
गजरौला के ब्राइट फ्यूचर डिग्री कॉलेज में हुआ कविता सम्मेलन
गजरौला। वयम संस्था के बैनर तले गजरौला स्थित ब्राइट फ्यूचर डिग्री कॉलेज में हुआ कविता सम्मेलन जिसमें ग्वालियर से आये कवि रचित दीक्षित, पीलीभीत से वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि अमिताभ अग्निहोत्री, कवि जीतेश राज नक़्श, कुलदीप कल्प, बरेली से अमित मुनि, लखनऊ से कवि अंकित चक्रवर्ती और पूरनपुर से कवि शशांक पाण्डेय और विकास आर्य स्वप्न ने काव्यपाठ किया, कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री मोहम्मद आरिफ ने दीप प्रज्वलित कर किया, इसके बाद संस्थान प्रवक्ता सुश्री कामिनी अली ने सभी से कवियों का परिचय करवाया, कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ से कामिनी अली, राहुल अवस्थी, कृष्ण देव शुक्ला, मुकेश गुप्ता, मीना गंगवार, संतोष शर्मा जगदीश सक्सेना और बच्चे उपस्थित रहे।।कार्यक्रम का संचालन कवि एवं गीतकार विकास आर्य स्वप्न ने किया,, सभी कवियों व संस्थान के स्टाफ का सम्मान अमिताभ अग्निहोत्री जी ने किया गया,, प्रवक्ता कामिनी अली के आभार व्यक्तव्य के साथ कविता सम्मेलन संपन्न हुआ।