
ट्रक की टक्कर से पुत्र की मौत, पिता गंभीर, देखें वीडियो
पीलीभीत। थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर पुलिया के समीप तीव्र गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी, जिसमे पुत्र की बरेली ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके दोनो पैरो में काफी चोट आई है। गांव घनश्यामपुर पुलिया के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार थाना बिलसंडा के गांव कलेक्टर गंज निवासी अबराज सिंह पुत्र दिलबाग सिंह उम्र 18 वर्षीय को कुचल दिया, जिसने बरेली जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पिता गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी भी हालत चिंताजनक बताई गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्ट-रजत मिश्रा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें