
संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पीलीभीत पहुँचे सांसद वरुण गांधी, बीसलपुर में सभाएं कर सुनीं जनसमस्याएं
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पीलीभीत के सांसद वरुण फिरोज गांधी आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। उन्होंने बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का भ्रमण करके लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में जानकारी दी। वरुण गांधी ने कहा कि इस कानून से भारत में रह रहे किसी भी

नागरिक को कोई नुकसान नहीं है। यह कानून तो उन शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है जिन्हें दूसरे देशों में अल्पसंख्यक मानकर प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पार्टियों के नेता बेवजह इस कानून के बारे में गलतफहमियां फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीलीभीत में रह रहे हजारों बांग्लादेशी शरणार्थियों को इस विधेयक से नागरिकता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

बीसलपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी का भड़रिया मोड़ पर भव्य स्वागत भी किया।

