♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ईशर अकादमी के शिक्षकों ने वृद्धाश्रम में मनाया शिक्षक दिवस, पुलिस अधीक्षक पहुँचे

पीलीभीत। शिक्षक दिवस के मौके पर ईशर अकादमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सकरिया के शिक्षकों व विद्यार्थियों के एक दल ने वृद्धाश्रम पीलीभीत पहुँचकर बुजुर्गो की आवभगत की एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । कार्यक्रम का आायोजन विद्यालय प्रशासन के सहयोग से किया गया जिसमें जिले के पुलिस कप्तान मनोज सोनकर जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विद्यालय के प्रबन्धक स0 हरप्रीत सिंह जी ने

पौधारोपण के पश्चात वृद्धजनों को दैनिक जरूरतों का सामान भी प्रदान किया । पुलिस कप्तान श्री सोनकर जी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों से अपील की हमें किसी भी कारण से अपने बडों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि इन्हीं के आशीर्वाद और मेहनत से हम जीवन की ऊँचाईओं को छूते है और कामयाब होते हैं । सुनिये उनकी बात-

कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के प्रबन्धक का विशेष सहयोग रहा । समापन के मौके पर विद्यालय प्रबन्धक हरप्रीत सिंह जी ने कहा यदि हम अपने नौनिहालों को संस्कारजन्य और विषयबोधक शिक्षा दे ंतो वृद्धाश्रम और अनाथालय जैसी

जगहों की आचश्यकता ही नहीं रहेगी ।ं कार्यक्रम मे ओंकार सिंह, आकाशप्रीत सिंह, सुखजीत कौर, अमनदीप कौर, युवराज सिंह, दीपक वर्मा देवेन्द्र प्रताप सिंह, अश्वनी दीक्षित, गिरिराज त्रिगुनाआयत, रोजदीप कौर, अंजुम खानम, दिव्यांशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

शिक्षक दिवस पर ईशर अकादमी के शिक्षकों ने किया स्वंय सहायता समूह का गठन

ईशर अकादमी के शिक्षकों के द्वारा ग्राम शिवनगर में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया जिसमें गृहणिओं को कागज के लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण दिया गया व इसकी महत्ता को बतलाया गया । विद्यालय की शिक्षिका अमरप्रीत कौर, नीतू सिंह शिक्षक शोभित सक्सेना व जप्रकाश शर्मा ने अपनी टीम के साथ ग्रामीणों को एकत्र कर घरेलू एवं कुटीर उद्योंगों के बारे में बताते हुए कहा कि हम अपनी दिनचर्या में मात्र कुछ घण्टे देकर इस तरह के कार्य कर सकते हैं जो न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इस से होने वाली आमदनी से दैनिक आवश्यकतांए भी आसानी से पूरी हो सकेंगी । ग्राम प्रधान ने विशेष सहयोग दिया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000