ग्राम प्रधान पति को दिखा बाघ, भाग कर बचाई जान
*गजरौला* । माला रेंज से सटे ग्राम सिरसा सरदाह में बाघ के हमला और बाघ के दीदार की घटनाएं आम बात होती जा रही। ताजा मामला बुधवार शाम 9:00 बजे का है। ग्राम प्रधान पति सोनू सिंह अपने 4 साल के बच्चे के साथ शहर से वापस अपने घर आ रहे थे। तभी अचानक जगतारन सिंह के फार्म के निकट बोरिंग के पास बाघ खड़ा दिखाई दिया। बाघ को देखते ही ग्राम प्रधान पति के पैरों के तले जमीन खिसक गई। जैसे तैसे ग्राम प्रधान पति ने भागकर अपनी और बच्चे की जान बचाई। प्रधान पति के शोर-शराबा करने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को बाघ होने की सूचना दी। फोन पर घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पघचिन्हों को ट्रेस कर बाघ होने की पुष्टि की।
बाघ देखकर घर वापस आए और घबराए हुए सोनू सिंह बताते हैं की अगर बच्चे को लेकर ना भागते तो बड़ी घटना हो सकती थी।।
रिपोर्ट -महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें