ट्रांसफार्मर ना बदलने से ग्रामीणों में रोष, किया प्रदर्शन

 पूरनपुर।  ग्राम भैंसासुर में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों को बिजली ना मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फ्रिज पंखे सब ठप पड़े हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 1912 पर भी शिकायत दर्ज की लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। 8 दिन पूर्व ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर भी काफी हंगामा किया था लेकिन विद्युत विभाग की ओर से न तो ट्रांसफार्मर सही किया गया न ट्रांसफार्मर आज तक बदला गया। योगी सरकार के कड़े निर्देश होने के बावजूद भी विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पिछले 15 दिनों से बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे तंग आकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को गांव में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं जमकर नारेबाजी की। जेई और एसडीओ के ध्यान ना देने के कारण ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश पासवान, प्रमोद कुमार, धर्मपाल, मुनीश, सत्यदेव, छोटेलाल, पप्पू, लक्ष्मण ,जितेंद्र यादव, रामकुमार, मनोज श्यामाचरण, वेद प्रकाश, आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:41