
पूरनपुर में बिजली समस्या को लेकर एसडीओ का किया घेराव, चार नम्बर फ़ीडर पर रार
पूरनपुर। भीषण गर्मी में रुलाती बिजली से परेशान हाल उपभोक्ताओं ने इकट्ठे होकर एसडीओ विद्युत श्री अंसारी का घेराव कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई और शीघ्र ही ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने व बंच कंडक्टर लाइन को बदलने की बात कही । इस पर एसडीओ विद्युत ने प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही और शीघ्र ही इस समस्या से निदान की बात भी कही।
मौसम की बेरुखी से परेशान हाल लोग आज गुस्से में राष्ट्रीय स्वयंसेवक व भाजपा नेता अंशु गुप्ता के नेतृत्व में बिजली दफ्तर पहुंचे। जहां पर अधिशासी अभियंता को ना पाकर एसडीओ से भिड़ गए। अंशु गुप्ता का कहना था कि फीडर नंबर चार पर और बाकी 3 फीडरों के लोड पर बहुत असमानता है। 4 नंबर फीडर का लोड सबसे अधिक व उसकी संरचना भी सबसे अधिक है। किसी भी फॉल्ट के दौरान नगर में बड़ा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। उन्होंने एसडीओ को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि इससे पूर्व जून में इस बाबत वह विभाग को आगाह कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही ना होने पर उपभोक्ता गर्मी में मौसम की मार झेल रहे हैं। एसडीओ विद्युत ने बताया कि अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर और बंच कंडक्टर लाइन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सामान मिलने पर फौरन लोगों को इस समस्या से निजात दिला दी जाएगी । यहां अतुल वर्मा, अनुज गुप्ता, रियाज खान आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें