
इंद्र ने गोद लिया गोमती को, बह निकली अविरल धारा
पीलीभीत में गोमती माता की अविरल धारा बहाने के लिए कई दिग्गजों ने इसे गोद लिया परंतु जल स्रोत नहीं खोज सके। अब जब इंद्रदेव ने गोमती माता को गोद लिया है तो अविरल धारा बहने लगी है।
देखिए मेरी रचना
भक्त सभी जब थक गए, स्रोत सके ना खोद।
इंद्र देव ने तब लिया, गोमा मां को गोद।
गोमा मां को गोद, बहाई अविरल धारा।
गम उदगम का हरा, दुक्ख भक्तों का टारा।
कह “अचूक”, कविराय, सब सेवक हैं आशक्त।
करते जय जयकार, अब मां गोमा के भक्त।।
सतीश मिश्र “अचूक”
https://youtu.be/gG8egGdNDAM?si=84B7IkIvmcDK_mK6
उक्त वीडियो त्रिवेणी घाट घाटमपुर का है और वहां के गोमती सेवक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने हमें भेजा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें