
ट्रांसफार्मर ना बदलने पर एक्सईएन का किया घेराव
पूरनपुर। ग्राम भैसासुर पिछले करीब 20 दिन से फूंका हुआ ट्रांसफर फॉर्म ना बदले जाने से ग्रामीणों में रोष है। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से पिछले 15 दिनों से पूरा गांव अंधेरे में डूबा है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिससे ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने पूरनपुर बिजलीघर में एक्सईएन का घेराव किया एवं ट्रांसफार्मर बदले जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाए। जिससे विद्युत आपूर्ति शुरू हो सके। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान चेतराम पासवान ,सुरेश पासवान , जितेंद्र यादव, झंडू सिंह, लक्ष्मण प्रसाद ,सत्यदेवस भरत लाल, रामपाल ,सर्वेश आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें