
बीसलपुर में सांसद वरुण गांधी ने किया गणेश पूजन
पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा के पुत्र विवेक वर्मा के साथ बीसलपुर में चल रहे गणेश महोत्सव के तहत नगर के काशीनाथ विहार कालोनी स्थित मंदिर में पहुंचे और मंदिर में श्री गणेश जी का पूजन अर्चन किया। आज शनिवार को वरूण गांधी बिलसंडा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे में पंद्रह जनसभाओं को संबोधित करने के बाद बीसलपुर में शाम को गणेश पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक रामसरन वर्मा का स्वास्थ्य बिगडा
बिलसंडा क्षेत्र में वरुणा गांधी की जनसभाओं में साथ चल रहे भाजपा विधायक रामसरन वर्मा की तबियत बेहतर न होने की वजह से वरुण गांधी ने विधायक जी को देवकलिया, कैंचुआ, ईंटगांव में सभाओं को संबोधित करने के बाद वापस भेज दिया। विधायक रामसरन वर्मा ने आगे की सभाओं की जिम्मेदारी अपने पुत्र विवेक वर्मा को सौंप दी। फिर तेरह गांवों की जनसभाओं में विवेक वर्मा ने वरूण गांधी के साथ रहकर अपने पिता की जिम्मेदारी निभाई।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें