
कहां है मनरेगा, पोकलैंड से हो रही निगोही ब्रांच की सिल्ट सफाई
पीलीभीत : गांव के लोगों को घर के पास घर के पास में ही काम देने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना चलाई गई परंतु इससे काम न कराकर मशीनों से काम कराया जा रहा है। पीलीभीत माधोटांडा रोड पर जंगल के बीच
पड़ने वाली हरदोई ब्रांच नहर में साफ सफाई के लिए पोकलेंड व जेसीबी मशीनें उतार दी गई हैं। इनसे सिल्ट निकालकर नहर के किनारे डाली जा रही है और रेत को महंगे दामों पर बेंचा जा रहा है। इसे देखने कोई अफसर नही पहुच रहा है। इससे मजदूरो में रोष है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें