
मैजिक की टक्कर से दूधिया घायल, पीलीभीत रेफर
गजरौला। कला क्षेत्र के माधोटांडा मार्ग पर गुर्जर गोटिया के पास एक मैजिक सवार ने दुघ सवार साइकिल को मारी टक्कर मौके पर ही गंभीर रूप से घायल अफरा तफरी में लोगों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर चढ़ा चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र पहुंचे। घायल को 108 एंबुलेंस से पीलीभीत अस्पताल के लिए रेफर किया गया। भगवान दास पुत्र चेतराम निवासी खाई खेड़ा थाना न्यूरिया का रहने वाला है। वह सुबह गांव क्षेत्र में दूध लेकर आता है और पीलीभीत की तरफ से तेज रफ्तार से आती हुई मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया है कि एक मैजिक वाले ने दूध वाले को टक्कर मार दी और भाई घायल हो गया। उन लोगों ने उसे पीलीभीत के लिए रेफर कर दिया और मैजिक को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कर दिया।